Breaking Newsभारत
लखनऊ हुसैनगंज बिजलीघर में शराब पीने पर ऑपरेटर निलंबित

लखनऊ। हुसैनगंज बिजलीघर में शराब पीने पर ऑपरेटर निलंबित
लखनऊ। हुसैनगंज बिजलीघर में ड्यूटी के दौरान जाम छलकाने का वीडियो वायरल होने पर ऑपरेटर संतोष कुमार को देर रात निलंबित कर दिया गया है। संतोष कुमार अब लालबाग उपखंड में अटैच रहेंगे।वीडियो में दिख रहा है कि डयूटी के दौरान संतोष कुमार बिजलीघर में सहकर्मियों के साथ रात को शराब पीते हुए गपशप कर रहा है, जिसका मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भारती ने जांच कर निलंबन आदेश जारी कर दिया। आदेश में यह भी कहा गया कि उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर ने कई बार शराब पीने की शिकायत पर तकनीकी सहायक कर्मचारियों को चेतावनी दी थी, मगर कोई सुधार नहीं हो रहा था।