गाजीपुर और बलिया में तड़तड़ाईं गोलियां, मुठभेड़ में दो शातिर चोर व एक तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर और बलिया में तड़तड़ाईं गोलियां, मुठभेड़ में दो शातिर चोर व एक तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर और बलिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गाजीपुर जिले की एसओजी (स्वाट) टीम और मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बोलेरो, एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। घटना बुधवार की रात में सलेमपुर मोड़ के पास हुई।
क्या है पूरा मामलापुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि स्वाट प्रभारी व मुहम्मदाबाद थाना प्रभारी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो बलिया जिले के चितबड़ागांव की ओर से गाजीपुर की ओर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रघुवरगंज मोड़ पर नाकेबंदी की।
पुलिस को देखते ही बोलेरो सवार बदमाशों ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें घेरा तो नसरतपुर मोड़ पुलिया के पास बद



