लखनऊ स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे सहकारिता मंत्री, बोले- DBT के जरिए शत प्रतिशत खातों में पहुंच रहा पैसा

लखनऊ स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे सहकारिता मंत्री, बोले- DBT के जरिए शत प्रतिशत खातों में पहुंच रहा पैसा
सहकारिता विभाग के स्थापना दिवस समारोह में सहकारिता मंत्री जेपी सिंह राठौर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज DBT के जरिए योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक पहुंच रहा है। पहले ऐसा नहीं था।
उत्तर प्रदेश में सहकारिता विभाग के स्थापना दिवस पर रविवार को लखनऊ में समारोह आयोजित किया गया। इसमें सहकारिता मंत्री जेपी सिंह राठौर और वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना भी शामिल हुए। इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने लोगों को संबोधित किया।
सहकारिता मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि पहले जिनके पास योजना का लाभ पहुंचना चाहिए था, वह नहीं पहुंचता था। अब डीबीटी के जरिए शत प्रतिशत लोगों के खातों में पैसा पहुंचता है। जन औषधि केंद्र के जरिए किसानों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने अभियान चला रखा है। एम. पैक्स पर सभी गतिविधियां चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहले सिर्फ कृषि लोन और खाद देते थे। अब नई रणनीति से काम किया जा रहा है।
नैनो यूरिया के क्षेत्र में इफको कर रहा मदद
उन्होंने कहा कि 7900 पैक्स में काम नहीं होता था। अब सब जगह हो रहा है। करीब दो साल में 30 लाख लोगों से 70 करोड़ रुपया इकठ्ठा किया गया है। यह सदस्यता अभियान से संभव हुआ है। आगामी पांच साल में अमूल चूल परिवर्तन होगा। नए-नए व्यवसाय जुड़ रहे हैं। नैनो यूरिया के क्षेत्र में इफको मदद कर रहा है। ड्रोन दीदी को प्रशिक्षण दिया गया है। वे न सिर्फ ड्रोन चला सकती हैं… बल्कि, उनकी मरम्मत भी कर सकती हैं।
ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए तैयार रहना होगा
इस मौके पर वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि पिछले 40 साल में सहकारिता विभाग में सर्वाधिक काम चार साल में हुआ है। सहकारिता का मंत्र है ‘सबके लिए एक’। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सहकारिता जरूरी है। 09 जुलाई को पौधरोपण दिवस है। नौतपा अब 30 तपा हो गया है। तापमान तेजी से बढ़ा है। हमें ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। यह पौधरोपण से ही संभव है। ठंड कम हो रही है। उसकी वजह कार्बन डाई ऑक्साइड का बढ़ना है। इसे रोकने के लिए पेड़ लगाना और उन्हें बचाना जरूरी है।