लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिजन, मिला न्याय का आश्वासन

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिजन, मिला न्याय का आश्वासन
पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिजनों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की और न्याय की मांग की। परिजनों ने आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर भी अपना पक्ष रखा।
पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिजनों ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को सुना और न्याय का आश्वासन दिया।बता दें कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की 8 मार्च को गोली मारकर हेमपुर ओवरब्रिज पर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस एक पुजारी व दो अन्य को जेल भेज चुकी है।
परिजन लगातार सही ढंग से जांच की बात कह रहे हैं। इसके साथ आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी की भी मांग कर रहे हैं।