ईसानगर खीरी : आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर
खेत देखने गया हुआ था युवक, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा
(अनुपम मिश्र)
ईसानगर खीरी वि.सं.। रविवार को ईसानगर में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने सभी को झकझोर डाला। गांव निवासी युवक रविवार को अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई। ग्रामीण द्वारा बताया गया कि वह बहुत ही मिलनसार था, युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक रोहित को देखने के लिए दूर दराज के गावों से भी लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
ईसानगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अवधेश का बड़ा बेटा रोहित रविवार को करीब साढ़े दस बजे खेत गया हुआ था तभी मौसम ख़राब होने की वजह से अचानक तेजी से बारिश होने के साथ साथ आसमान में बिजली भी चमकने लगी।
परिजनों के मुताबिक खेत गए रोहित मिश्रा उर्फ़ विपुल इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और रोहित पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी जब परिजनों को दी गई आनन फ़ानन में रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और रोहित को अस्पताल ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता अवधेश ने अपने बेटे रोहित के मौत की सूचना ईसानगर पुलिस को दी, ईसानगर पुलिस ने पीएम की कार्यवाही करने के बाद रोहित के शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी समेत तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल व राजस्व विभाग के कर्मचारी तथा युवा मोर्चा मण्डल ईसानगर के मण्डल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष रत्नाकर मिश्रा उर्फ़ बब्लू, प्रधानप्रतिनिधि लौकाही संतोष कुमार मिश्र व प्रधानप्रतिनिधि वीरसिंहपुर, अवस्थी पुरवा मजरा रामलोक निवासी समाजसेवी अनुज अवस्थी तथा दूर दराज व क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग तथा ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे व परिजनों को ढांढस बंधाते रहे फिर भी परिजनों के आँसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
इस आकस्मिक दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है,लोगों की आँखें नम हैं। लोग बताते हैं कि रोहित बहुत ही मृदुभाषी व मिलनसार था उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।