Breaking Newsभारत

रायबरेली : निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की गतिविधियों की तिथियां निर्धारित

लोकेशन रायबरेली

राजेंद्र कुमार Indianow24
तहसील रायबरेली

निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की गतिविधियों की तिथियां निर्धारित

रायबरेली, 28 अक्टूबर 2025
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रम एवं उनकी तिथियां निर्धारित की गई हैं। जिसके अनुसार तैयारी/प्रशिक्षण/मुद्रण 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) से 03 नवम्बर 2025 (सोमवार) तक निर्धारित किया गया है।

इसी क्रम में गणना अवधि 04 नवम्बर 2025 (मंगलवार) से 04 दिसम्बर 2025 (गुरुवार)। मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन 04 दिसम्बर 2025 (गुरुवार)। नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 05 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) से 08 दिसम्बर 2025 (सोमवार)। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) से 08 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक। नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन); गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान ईआरओएस द्वारा एक साथ किया जाएगा 09 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) से 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तक। मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना तथा अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना 03 फरवरी 2026 (मंगलवार) तक।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 (शनिवार) निर्धारित की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण की अवधि में निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों में सम्बद्ध अधिकारियों यथा-जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इत्यादि का स्थानान्तरण भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के बिना नही किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button