Breaking Newsभारत

यूपी: जीके गोस्वामी समेत पांच आईपीएस अधिकारी हुए सेवानिवृत, आईएएस राकेश सिंह का कार्यकाल बढ़ा

यूपी: जीके गोस्वामी समेत पांच आईपीएस अधिकारी हुए सेवानिवृत, आईएएस राकेश सिंह का कार्यकाल बढ़ा

यूपी में पांच आईपीएस अधिकारी मंगलवार को सेवानिवृत हो गए। इसी के साथ आईएएस राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया गया।

यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी समेत 5 आईपीएस अधिकारी मंगलवार सेवानिवृत्त हो गए। इनमें डीआईजी प्रशिक्षण रामजी सिंह यादव, डीआईजी एसटीएफ कुलदीप नारायन, डीआईजी एसीओ कमला प्रसाद रावत और एसपी पीएसी मुख्यालय पंकज कुमार पांडेय शामिल हैं। डॉ जीके गोस्वामी के सेवानिवृत्ति पर फोरेंसिक इंस्टीट्यूट में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा, डॉ सतीश कुमार, उप निदेशक चिरंजीवी मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी अतुल यादव, जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी व प्रतिसार निरीक्षक बृजेश सिंह सहित समस्त स्टाफ ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर एसटीएफ मुख्यालय में डीआईजी कुलदीप नारायन का विदाई समारोह आयोजित हुआ, जिसमें एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आईएएस राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाआईएएस राकेश कुमार सिंह का कार्यकाल शासन ने एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। वह यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बने रहेंगे। राकेश कुमार सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो गए थे। शासन ने उन्हें 30 सितंबर 2026 तक का सेवा विस्तार दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button