Breaking Newsभारत

लखनऊ सिन्धी समाज ने महापौर से की मुलाकात, इलेक्ट्रिक शवदाह गृह को चालू कराने की मांग; मिला आश्वासन

लखनऊ सिन्धी समाज ने महापौर से की मुलाकात, इलेक्ट्रिक शवदाह गृह को चालू कराने की मांग; मिला आश्वासन

झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल का भव्य स्वागत द्वार निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर सिन्धी समाज का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम मुख्यालय पहुंचा।

लखनऊ में झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल का भव्य स्वागत द्वार निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर बुधवार 10 दिसंबर 2025 को सिन्धी समाज का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम मुख्यालय पहुंचा। महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल से मुलाकात कर प्रतिनिधियों ने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, महामंत्री संजय जसवानी, सुरेश छाबलानी, अशोक चांदवानी, श्याम कृष्णानी, मोहित जसवानी, पुनीत लालचंदानी, घनश्याम दास सहित अन्य लोग शामिल रहे।

समाजजनों ने महापौर को अवगत कराया कि नगर निगम कार्यकारिणी इस प्रस्ताव को पहले ही पारित कर चुकी है, लेकिन स्वागत द्वार निर्माण के लिए नगर निगम भूमि का चिन्हांकन अभी तक नहीं हो पाया है। महापौर ने अधिकारियों को जल्द भूमि चिन्हित कराने का आश्वासन दिया।

इसी दौरान प्रतिनिधि मंडल ने नाका हिंडोला चौराहे का मुद्दा भी उठाया। यहां क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता के प्रयासों से स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहा के नवीनीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। समाज ने मांग की कि नवीनीकरण के बाद चौराहे का नाम यथावत हेमू कालाणी चौराहा ही रखा जाए। महापौर ने इस पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया।

प्रतिनिधियों ने शिव शांति आश्रम के आगे वीवीआईपी रोड स्थित भैंसाकुंड पर नगर निगम की मदद से निर्मित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह को शीघ्र चालू कराने की भी मांग रखी। समाजजनों का कहना है कि शवदाह गृह लंबे समय से बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक उपयोग में नहीं आया है। महापौर ने सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button