Breaking Newsभारत

लखनऊ सिटी में आज

लखनऊ सिटी में आज

जन्माष्टमी व छठी उत्सवगीता परिवार की ओर से राजेंद्रनगर स्थित शास्त्री मांटेसरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजन सुबह 10:30 बजे से।श्री माधव मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण छठी उत्सव दोपहर 12:30 बजे से।राम कथाबफ्टा और द मार्किंग बर्ड की ओर से गोमतीनगर स्थित संत गाडगे प्रेक्षागृह में रामकथा में धनुष यज्ञ प्रसंग शाम 6:30 बजे से।बैठकनगर निगम कार्यकारिणी की बैठक लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में सुबह 11 बजे से।स्वास्थ्य सम्मेलनसीआईआई की ओर से यूपी हेल्थ समिट का आयोजन होटल हयात में सुबह 9:30 बजे से। उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे।एसजीपीजीआई में सोसाइटी फॉर इमरजेंसी रेडियोलॉजी का 12वां वार्षिक सम्मेलन दोपहर 12 बजे से।भारतीय बाल अकादमी के नियोनेटोलॉजी 16वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन होटल सेंट्रम में सुबह 10 बजे से।खेलयूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स दोपहर 3:30 बजे।दूसरा मैच लखनऊ फॉल्कंस बनाम गौर गोरखपुर लॉयंस शाम 7:30 बजे।जिला फुटबॉल लीग दिलकुशा ग्राउंड में शाम चार बजे से।राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में सुबह दस बजे से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button