लखनऊ सिटी में आज के कार्यक्रम

लखनऊ सिटी में आज के कार्यक्रम
लोकार्पण-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में नए अपग्रेडेशन कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह दोपहर 3 बजे।शिखर सम्मेलनदरोगाखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन। फोरेंसिक, साइबर और कानून संबंधी विषयों पर चर्चा सुबह 11 बजे।नाट्य मंचन-भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से संगीत नाटक अकादमी में काकोरी एक्शन नाटक का मंचन शाम 6:30 बजे।कार्यशाला-ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि की ओर से विवि के मीडिया स्टूडियो में पत्रकारिता पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला सुबह 10:30 बजे से।शिविर-ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन व एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन की ओर से सब्जी मंडी सदर कैंट में निःशुल्क मेडिकल शिविर दोपहर 2 बजे से।उर्स-मिनाई एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से केजीएमयू स्थित दरगाह हजरत शाहमीना शाह के उर्स में कुल की महफिल शाम 5:30 बजे।बैठकनगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी की लालबाग स्थित मुख्यालय में बैठक दोपहर 12 बजे।खेलयूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स दोपहर 3:30 बजे।दूसरा मैच लखनऊ फॉल्कंस बनाम मेरठ मावरिक्स शाम 7:30 बजे।राज्य स्कूली तैराकी प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह नौ बजे से।राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सुबह दस बजे से।जिला फुटबॉल लीग दिलकुशा ग्राउंड में शाम चार बजे से।