लखनऊ सभी स्कूलों में नियुक्त होंगे नोडल यातायात अधिकारी

लखनऊ सभी स्कूलों में नियुक्त होंगे नोडल यातायात अधिकारी
लखनऊ। हाईकोर्ट के आदेश पर स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बुधवार को बैठक बुलाई। बैठक में स्कूलों के प्रबंधक, उनके प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे। इस दौरान जेसीपी ने सभी स्कूलों में नोडल यातायात अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।जेसीपी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल यातायात को सुचारु बनाने के लिए कार्रवाई करेंगे। जिन स्कूलों में ऐसा नहीं हो रहा, वे कार्ययोजना तैयार करें। स्कूल खुलने और बंद होने के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए नोडल यातायात अधिकारी ही उत्तरदायी होंगे। सभी स्कूलों को केंद्रीयकृत एनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा स्कूल परिसर में उपलब्ध पार्किंग स्थल में ही वाहन खड़ा करने के लिए कहा गया।
बैठक में तय हुआ कि कक्षा पांच तक के बच्चे जिस वाहन से पांच-पांच की संख्या में आते हैं उन्हें स्कूल के भीतर ही उतारा जाए। जिस स्कूलों के पास पार्किंग स्थल उपलब्ध नहीं है, वह विद्यालय के पास ही पार्किंग स्थल चिह्नित करें। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को स्कूल वैन या बस से भेजने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे वाहनों का दबाव कम होगा। स्कूल प्रबंधक अपने नोडल अधिकारी की समस्याओं और उनके सुझावों पर विचार करेंगे।बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी तक सभी स्कूल यातायात व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना तैयार करेंगे। इस कार्ययोजना की समीक्षा एक संयुक्त टीम करेगी।
अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियानयातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस ने बुधवार को निशातगंज चौराहे, कैसरबाग चौराहे, अशोक लाट चौराहे और लालबाग चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य वाहनों का चालान किया गया। फुटपाथ पर अवैध रूप से संचालित दुकानों को चिह्नित कर उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मुताबिक यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कुल 4048 चालान किए गए। यह अभियान जारी रहेगा।
हाइडिल चौराहे से गौरी बाजार तक आज रहेगा दबावट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से हाइडिल चौराहे से गौरी बाजार तक सर्विस रोड पर निर्माण कार्य किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से ट्रैफिक को धीरे-धीरे चलाया जाएगा। इसकी वजह से वाहनों का दबाव रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अतिआवश्यक न होने पर उस मार्ग के इस्तेमाल से बचने की अपील की है।



