लखनऊ व्यावसायिक वाहनों में मिली सफेद नंबर प्लेट तो वाहन होगा सीज

लखनऊ व्यावसायिक वाहनों में मिली सफेद नंबर प्लेट तो वाहन होगा सीज
लखनऊ। व्यावसायिक वाहनों में निजी की नंबर प्लेट लगी पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया जाएगा। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आरटीओ प्रवर्तन की टीम इसे लेकर अगले हफ्ते से चेकिंग अभियान चलाएगी।परिवहन अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों की नंबर प्लेट पीले रंग की होती है। जबकि निजी गाड़ी की सफेद कलर की। कई वाहन मालिक कॉमशियल गाड़ी के पीले नंबर प्लेट को सफेद कराकर चला रहे हैं। इससे चेकिंग के दौरान बचत भी होती है। परिवहन आयुक्त ने इसे गैरकानूनी मानते हुए गाडी को सीज करने के आदेश दिये हैं। दरअसल, ऐसे कई मामले संज्ञान में आए हैं, जिसमें कॉमशियल वाहनों के नंबर प्लेट को सफेद कराकर चलाया जा रहा था। अधिकारी बताते हैं कि यह हेरफेर कर कॉमर्शियल वाहनों को कारवाई से बचाया जाता है और डग्गामारी आसानी से हो जाती है। नंबर प्लेट सफेद होने पर पुलिस भी कई बार वाहन को नहीं रोकती। इसके अलावा टोल पर भी कई वार प्राइवेट व कॉमशियल का भेद मिटाने से टैक्स में छूट मिल जाती है। इसे गंभीर प्रकरण मानते हुए परिवहन आयुक्त वीएन सिंह ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में लखनऊ में एक टैक्सी को सीज भी किया जा चुका है। सरकारी कायालयों में भी कड़ गाडियों में ऐसे ही नंबर प्लेटों को बदला गया है। ऐसे सभी वाहनों की जांच होगी। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव वंसल ने कहा कि अन्य अभियानों के साथ ही ऐसी गाडियों की भी चकिग की जा रही है। एक गाडी सीज की गई है।