लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर

सपा पार्षदों ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को लखनऊ नगर निगम में उपनेता पार्षद दल देवेंद्र सिंह यादव (जीतू) के नेतृत्व में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल बाबू जगजीवन राम वार्ड में शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव पार्क की बदहाली को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव की मूर्ति का अनावरण तत्कालीन रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने अक्तूबर 2003 को किया था, राजनीतिक द्वेष के कारण इसकी अनदेखी हो रही है।
भाजपा सरकार में शहीदों के नाम से बने पार्कों की देख-रेख भी सही से नहीं हो पा रही है। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में सुभाष रावत, राम नरेश चौरसिया, लाइक आगा, मोहम्मद नदीम, ममता रावत उपस्थित रही।