लखनऊ विभूति खंड और चिनहट इलाके में सुधरेगी जाम की स्थिति

लखनऊ विभूति खंड और चिनहट इलाके में सुधरेगी जाम की स्थिति
लखनऊ। सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण में बनने वाली तीन सड़कों के काम का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हो गया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने इसका शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 18 महीनों में काम पूरा किया जाएगा।महापौर ने कहा, गोमतीनगर के विभूतिखंड और चिनहट क्षेत्र में रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। अब इन क्षेत्रों में सड़कें चौड़ी होंगी, जिससे जाम की समस्या कम होगी और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
सुषमा खर्कवाल ने कहा, नगर निगम लगातार जनता की सुविधाओं के लिए काम कर रहा है। पहले चरण में हुए सड़क के कामों को नागरिकों से सराहना मिली और अब दूसरे फेज से विकास की गति तेज होगी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता में लापरवाही न बरती जाए और तय समय में काम पूरे किए जाएं। मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा, पार्षद शैलेंद्र वर्मा, सीएम ग्रिड योजना के सीईओ महेंद्र बहादुर और डिप्टी सीईओ अरविंद श्रीवास्तव भी थे।
पहले फेज में बन रहीं सात सड़केंसीएम ग्रिड योजना के पहले चरण में 186 करोड़ रुपये की लागत से सात सड़कें बनाई जा रही हैं। इस काम का शुभारंभ बीते वर्ष दशहरा के मौके पर नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने किया था। इनका काम भी 18 महीने में पूरा किया जाना है।
इन सड़कों का शुरू हुआ काम0 मंडी परिषद कार्यालय के बगल से टेक्नो टावर के सामने तक, पिकप भवन के पीछे से डॉ. चंद्रा क्लीनिक तक, पीएनबी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बगल से बस डिपो तक, आईजीपी चौराहे से मारुति शोरूम तक तथा एल्डिको एलिगेंस से डीएलएफ माईपैड होते हुए समिट बिल्डिंग तक की सड़क 62.24 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी।0 महात्मा गांधी राणा प्रताप मार्ग (मोती महल मार्ग) तक व चिनहट द्वितीय वार्ड में सर्विस मार्ग, विशाल मेगा मार्ट से अवध बस स्टेशन तक की सड़क पर खर्च होंगे 37.70 करोड़ रुपये।