Breaking Newsभारत

लखनऊ वाहन चेकिंग टीम को मिलेंगी पीओएस मशीनें, मौके पर ही जमा होगा चालान, ट्रायल शुरू

लखनऊ वाहन चेकिंग टीम को मिलेंगी पीओएस मशीनें, मौके पर ही जमा होगा चालान, ट्रायल शुरू

लखनऊ। वाहनों की चेकिंग के दौरान चालान अब मौके पर ही जमा करवाए जा सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग चेकिंग अधिकारियों को प्वॉइंट ऑफ सेल(पीओएस) मशीनें देगा।

इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। एसबीआई यह मशीनें प्रदान करेगा।पीओएस मशीनों के मौके पर होने से वाहन स्वामी को चालान भरने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। वह कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। इससे प्रवर्तन दस्तों को भी राहत होगी।

आरटीओ(प्रवर्तन), एआरटीओ(प्रवर्तन) और यात्री कर अधिकारी(पीटीओ) को पीओएस मशीनें देकर वाहन स्वामियों से तुरंत जुर्माना जमा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इससे आरटीओ कार्यालय या ऑनलाइन जमा करने के लिए जनसुविधा केंद्रों पर नहीं जाना होगा। पीओएस मशीन से चालान प्रक्रिया पेपरलेस होगी। पारदर्शिता भी बढ़ेगी। ट्रायल के तौर पर दो अफसरों को मशीनें दी गईं हैं। मशीनों में पेश आने वाली दिक्कतों की रिपोर्ट बनाई जा रही है। कैमरे की गुणवत्ता कुछ परेशान कर रही है।

इन मशीनों से भुगतान होने पर रियल टाइम जानकारी विभाग को मिलेगी। पीओएस मशीन से बनाए गए चालान पर डेबिट, क्रेडिट कार्ड से जुर्माना जमा कराने की सुविधा मिलेगी। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बताया कि आगे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(यूपीआई) से भी इसे कनेक्ट किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button