Breaking Newsभारत

लखनऊ लिंब और कैलिपर्स पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

लखनऊ लिंब और कैलिपर्स पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

लिंब और कैलिपर्स पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे- नारायण सेवा संस्थान की ओर से 301 दिव्यांगों को लगाए गए 462 लिंब और कैलिपर्स

हादसों में अपने हाथ, पैर गंवा चुके लोग भी सामान्य जीवन व्यतीत करसकेंगे। इन दिव्यांगों को नारायण सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क लिंब औरकैलिपर्स का वितरण किया गया। लिंब व कैलिपर्स पाकर दिव्यांगों के चेहरेखिल उठे। रविवार को गोमती नगर के एक होटल में लगे नि:शुल्क नारायण लिंबएवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर का उद्घाटन सीएसआर विभाग के असिस्टेंट जनरलमैनेजर आनंद कुमार पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि वैश्य फेडरेशन के सुधीरहलवासिया, सुषमा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रजनीश कमल नाग, दुर्गा प्रसादश्रीवास्तव, जितेंद्र व राजरानी अरोड़ा, शंकर शरण, राजेंद्र बडोला शामिल रहे।नारायण सेवा संस्थान, मेक अ चेंज फाउंडेशन यूके और श्री स्वामीनारायण मंदिरविल्सडेन (यूके) की ओर से लगा। आनंद कुमार ने कहा कि यह केवल एक चिकित्सासेवा नहीं, बल्कि मानवता का सच्चा संदेश देने वाला प्रेरक क्षण है। किसीपरिवार का एक सदस्य जब फिर से अपने पैरों पर खड़ा होता है तो हर कोई नएउत्साह से जीने लगता है। संस्थान के ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा और हरिप्रसाद लड्ढा ने बताया कि 13 जुलाई को आयोजित माप शिविर में 400 से अधिकदिव्यांगजन पंजीकृत हुए थे। संस्थान की 40 सदस्यीय टीम ने जर्मन तकनीक सेनिर्मित नारायण लिंब का फिटमेंट किया। शिविर में 301 लाभार्थियों में उप्र.से हर आयु वर्ग के महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया। शिविर में 146 दिव्यांगजनको 164 कृत्रिम अंग और 155 लाभार्थियों को 298 कैलिपर्स प्रदान किए गए। येवे दिव्यांगजन थे, जो कुछ वर्ष पहले हादसों की वजह से दिव्यांग हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button