Breaking Newsभारत

लखनऊ लाइनमैन ने बिजली काट के मांगे दो हजार, कहा जब दोगे तो जोड़ देंगे

लखनऊ लाइनमैन ने बिजली काट के मांगे दो हजार, कहा जब दोगे तो जोड़ देंगे

ऊर्जा मंत्री के औचक निरीक्षण में खुली भ्रष्टाचार की पोल, एमडी को कार्रवाई के दिए निर्देश

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अचानक पॉवर कॉरपोरेशन के हुसैनगंज स्थित 1912 हेल्पलाइन कंट्रोलरूम पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक उपभोक्ता की शिकायत को सुना जिसने ऑपरेटर को बताया कि बहराइच के गड़रियापुरवा में एक लाइनमैन उसके घर की बिजली काट के चला गया, और कहा जब दो हजार रुपए दोगे तो जोड़ देंगे। मंत्री ने मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल को तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर बात करके पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम की दीवारों सीलन देखकर कहा कि इसका सीलन रोधी उपचार किया जाए।एक्सईएन को कंप्लेन दिखीऊर्जा मंत्री ने एमडी से यह कहा कि 1912 पर कंप्लेन रजिस्टर्ड होते ही एक्सईएन के कंप्यूटर पर दिखने लगती है। इसलिए यह भी जांच करें कि यह कंप्लेन एक्सईएन को दिखी तो उन्होंने अब तक क्या कार्रवाई की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button