लखनऊ लाइनमैन को बंधक बनाकर पीटा, जान से मारने की धमकी

लखनऊ लाइनमैन को बंधक बनाकर पीटा, जान से मारने की धमकी
दोना गांव के दबंग लोगों ने ट्रांसफार्मर का लोड जांचने गए कर्मी के साथ की मारपीट एफसीआई उपकेंद्र के लाइनमैन को मंगलवार रात दबंग लोगों ने बंधक बनाकर पीटा और चेतावनी दी की दोबारा गांव में बिजली चेकिंग करने आए तो जान से मार दूंगा। इस मामले की तहरीर जूनियर इंजीनियर के द्वारा काकोरी थानाध्यक्ष को दी गई है।जूनियर इंजीनियर नितिन कुमार ने बताया कि लाइनमैन बधाई मंगलवार रात दोना गांव में लगे ट्रांसफार्मर का लोड जांचने गया था। जांच के दौरान गांव के चार-पांच दबंग लोगों ने उसे बंधक बनाकर कमरे में बैठा लिया, और धमकाया कि दोबारा गांव में बिजली चोरी की जांच करने आए तो जिंदा वापस नहीं जाएंगे। लाइनमैन रात करीब 9:30 बजे वापस उपकेंद्र पहुंचा और उच्च अधिकारियों की घटना की जानकारी दी। नितिन ने बताया कि बुधवार को इस मामले में काकोरी के थानाध्यक्ष को तहरीर देकर दबंग के खिलाफ सरकारी काम में बाधा और कर्मचारियों के साथ मारपीट का केस दर्ज करने का अनुरोध किया है l
दबंग बदलने नहीं दे रहे ट्रांसफार्मरजूनियर इंजीनियर ने बताया कि गांव के दबंग पिछले 4 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने नहीं दे रहे हैं। बिजली चोरी के चलते इस गांव में आए दिन ट्रांसफार्मर जल जाता है ।