लखनऊ : लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को ठेके पर न उठाने की मांग

लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को ठेके पर न उठाने की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश टेंट, कैटरर्स एंड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को ठेके पर न देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि नगर निगम व एलडीए की ओर से बनवाए गए कम्यूनिटी स्थल जनता के भले के लिए थे, लेकिन इनके संचालन की अनुमति प्राइवेट फर्मों को दी जा रही है। इससे तमाम छोटे व्यापारियों के आगे रोजी रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। मामले में डिप्टी सीएम ने एलडीए वीसी से फोन पर बात की। इसके बाद पदाधिकारी एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार से मिले। विजय कुमार ने कहा कि एलडीए की ओर से बताया गया कि इसमें हमारा भी नुकसान है। पिछले साल 11 करोड़ की कमाई हुई थी, जीएसटी छोड़कर। नए टेंडर की बोली तीन करोड़ से शुरू होगी। इसमें भी वे लोग भागीदारी कर सकेंगे, जिनकी फर्म का टर्नओवर दो करोड़ का है।
विजय कुमार का कहना है कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से 40 व्यापारी व पंजीकृत फर्में जुड़ी हैं। इसमें टेंट, कैटरिंग, लाइट, साउंड, डेकोरेशन आदि से जुड़े व्यापारी हैं। ठेके पर उठाने के बाद व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में ऋतिक जायसवाल, सुतांशु दीक्षित, मनोज सिंह, अमित यादव, मोनू तिवारी, श्रीपाल संधू व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।