लखनऊ रोडवेज की 75 महिलाकर्मियों का हुआ अलंकरण

लखनऊ रोडवेज की 75 महिलाकर्मियों का हुआ अलंकरण
रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र में कार्यरत 75 महिलाकमियों को अलंकृत किया गया। महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय प्रबंधक कायर्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इसमें चालक, परिचालक व लिपिकीय संवगे की महिलाएं शामिल रहीं।क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र स्थित क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय में चालक, परिचालक, लिपिकीय संवर्ग की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए उनका सम्मान किया गया। उन्हें बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने, आय में वृद्धि में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। जिन्हें सम्मानित किया गया, उसमें आलमवाग डिपो की सात, बाराबंकी डिपो की सात, रायबरेली डिपो की आठ, चारबाग डिपो में नौ, कैसरबाग (निगम) में छह, कैसरबाग (अनुवंधित) में सात, अवध डिपो में आठ, उपगनरीय हैदरगढ़ डिपो में सात, सेवा प्रवन्धक कार्यालय की तीन, क्षेत्रीय प्रवन्धक कायर्यालय की 13 महिला कार्मिकों को चयनित कर सम्मानित किया गया। महिला चालक आज्ञा रावत को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। परिक्षेत्र में कुल 75 महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रवन्धक (वित्त) अशोक मेहरोत्रा, सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमार, रामराज यादव आदि उपस्थित रहे।



