Breaking Newsभारत

लखनऊ रोजगार महाकुंभ में नौकरी से वंचित युवाओं को मिलेगा दोबारा मौका

लखनऊ रोजगार महाकुंभ में नौकरी से वंचित युवाओं को मिलेगा दोबारा मौका

लखनऊ। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में नौकरी से वंचित युवाओं को दोबारा मौका मिलेगा। सेवायोजन विभाग की ओर से इसके लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक पीके पुंडीर ने बताया कि मार्च 2026 तक करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। इसी के तहत आईजीपी सभागार में हुए तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में करीब 17 हजार युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दिलवाने में सफलता मिली। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए व्यापक स्तर पर रोजगार मेला आयोजन करने की तैयारी है। हालांकि, सितंबर से जिला स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत हो जाएगी।

अपर निदेशक ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में महिंद्रा, डीलक्स, एमआरफ, अमेजान, फि्लपकार्ट, पेटीएम, टाटा, एयरटेल व अन्य कंपनियां शामिल होंगी। 10वीं पास से लेकर इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लाेमा, स्नातक और परास्नातक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवाओं को 25 हजार रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक युवाओं को संबंधित कंपनी व रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा।

जर्मनी, जापान व इस्राइल के लिए करना होगा

इंतजारसेवायोजन के अधिकारियों ने बताया कि जो युवा जर्मनी, जापान व इस्राइल में नौकरी की उम्मीद लगाए हुए हैं, उन्हें अभी इंतजार करना होगा। जर्मनी और जापान में स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर हैं लेकिन, इससे पहले इन देशों की भाषा का प्रशिक्षण दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में संचालित अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button