Breaking Newsभारत

लखनऊ रमाबाई रैली पर सोएंगें कार्यकर्ता, चखेंगे लजीज व्यंजन

लखनऊ रमाबाई रैली पर सोएंगें कार्यकर्ता, चखेंगे लजीज व्यंजन

बसपा के संस्थापक कांशीराम के 19 परिनिर्वाण दिवस पर नौ अक्तूबर को मान्यवर काशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित रैली में शिरकत करने के लिए आठ अक्तूबर बुधवार को राजधानी पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के लिए सोने का इंतजाम रमाबाई रैली स्थल पर किया गया है। साथ ही, यह कार्यकर्ता लजीज व्यंजन का स्वाद चखेंगे। इनके लिए दाल, चावल रोटी, सलाद एवं पनीर की सब्जी का इंतजाम किया गया है। खासकर लखनऊ के कार्यकर्ता प्रदेश भर से आने वाले मेहमानों की सेवा-सत्कार करने के लिए जी-जान से जुटे हैं। पार्टी ने रैली के लिए राजधानी में सड़क जाम जैसी समस्या कम से कम उत्पन्न हो, इसके लिए जो कार्यकर्ता जिसजिले की ओर से आएगा, उसको उसी रूट पर वाहन खड़े करने होंगे।वाहनों के लिए पांच पार्किंगप्रदेश भर से रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों के लिए पांच पार्किंग का इंतजाम किया गया है। कार्यकर्ता पार्टी के द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को पार्क कर सकेंगेेें।

– रमाबाई रैली स्थल के बगल में सामने की सड़क पर पार्किंग बनी। यहां कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी एवं चित्रकूट मंडल के वाहन खड़े होंगे।- बुद्ध विहार शान्ती उपवन के पीछे तेलीबाग की पार्किंग में आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली मंडल जिलों के वाहन पार्क किए जाएंगे।- लखनऊ एवं रायबरेली जिले के वाहन बंगलाबाजार से तेलीबाग के मध्य रुचिखंड की ओर की सड़क पर खड़े होने का इंतजाम किया गया।- वृंदावन योजना तेलीबाग में अयोध्या, देवीपाटन, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी मंडल के जिलों के वाहन की पार्किंग को बनाया।- कांशीराम सांस्कृतिक स्थल के पीछे कानपुर रोड, कानपुर देहात एवं उन्नाव जिलों आने वाले कार्यकर्ता वाहनों को पार्क करेंगे।पार्किंग के लिए इनसे संपर्क करें कार्यकर्तागंगाराम गौतम 9452181740रामनाथ रावत 9415087969दिनेश पाल 7007628257राकेश गौतम 8707847748

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button