Breaking Newsभारत

लखनऊ : यूपी पुलिस के जांबाज सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने स्टेडियम रन में जीता कांस्य पदक

यूपी पुलिस के जांबाज सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने स्टेडियम रन में जीता कांस्य पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय (लोकभवन) में तैनात यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने एक बार फिर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रविवार को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज,लखनऊ में रन ग्रीन फाउंडेशन द्वारा आयोजित ’12 HR Stadium Run’ में अमित सिंह ने 31.25 किलोमीटर की दूरी मात्र 3 घंटे 8 सेकंड में पूरी कर तीसरा स्थान (कांस्य पदक) हासिल किया। इस दौड़ में उन्होंने 5:46 मिनट प्रति किलोमीटर की औसत गति बनाए रखते हुए अपना नया व्यक्तिगत रिकॉर्ड (PR) भी कायम किया।

39 वर्षीय अमित सिंह केवल एक पुलिस अधिकारी ही नहीं, बल्कि एक मंझे हुए अल्ट्रा रनर, साइकिलिस्ट और ट्रायथलीट भी हैं। अब तक 5 फुल मैराथन, 35 हाफ मैराथन और टफमैन 24 घंटे की दौड़ में 132.4 किमी की दूरी तय कर चुके अमित फिटनेस की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। वह लखनऊ BRM 200 किमी साइकिलिंग में भी शीर्ष स्थान प्राप्त कर चुके हैं।

अपनी उपलब्धि पर अमित सिंह ने कहा, “पुलिस की व्यस्त ड्यूटी के बीच खुद को फिट रखना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन नियमित स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और दौड़ ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया है।”

बता दें कि अमित सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वर्ण एवं रजत पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वह जयपुर मैराथन और एसबीआई ग्रीन मैराथन जैसे बड़े आयोजनों में बतौर एंबेसडर और पेसर अन्य धावकों का मार्गदर्शन भी करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button