लखनऊ/मोहनलालगज कस्तूरबा विद्यालय में बालिकाओं के उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने पहुंची टीम, दर्ज किए बयान

लखनऊ/मोहनलालगज कस्तूरबा विद्यालय में बालिकाओं के उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने पहुंची टीम, दर्ज किए बयान
छात्राओं ने अपने अभिभावकों ने साथ विद्यालय में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी जिसकी जांच करने टीम पहुंची। टीम ने बालिकाओं, अभिभावकों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
मोहनलालगंज के खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के साथ अमानवीय बर्ताव और उत्पीड़न करने की शिकायत शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर विद्यालय की कई छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ आकर जिलाधिकारी विशाख जी से रोते हुए की थी।
छात्राओं व अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय की प्रधानाचार्या और वार्डन झाड़ू-पोंछा, शौचालय की सफाई करवाती हैं। उन्हें सही से खाना तक नहीं दिया जाता। रात को विद्यालय में कारों से अज्ञात लोग विद्यालय में आते हैं। बात-बात पर प्रिसिंपल व वार्डन मारपीट करती है।
बालिकाओं व अभिभावकों की शिकायत पर डीएम ने एडीएम सिविल सप्लाई ज्योती गौतम की अगुवाई में जांच टीम बनाई थी। रविवार को जांच टीम विद्यालय पहुंची और विद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए और बालिकाओं, अभिभावकों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
				
