लखनऊ मोहनलालगंज में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन बंद, यात्री परेशान

लखनऊ मोहनलालगंज में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन बंद, यात्री परेशान
लखनऊ में अचानक से संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों को नगर पंचायत मोहनलालगंज की सीमा पर उतार दिया जा रहा है, जिसके बाद दूसरे साधनों की तलाश करनी पड़ रही है।
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बस अड्डे से दुबग्गा तक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन अचानक बंद होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड रही है। परिवहन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि अफसरों के आदेश पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।
मोहनलालगंज बस स्टाप से इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसों का संचालन सोमवार से बंद कर दिया गया है। सिटी बसे बंद होने से कस्बे से लखनऊ, पीजीआई, तेलीबाग व दुबग्गा आने जाने वाले लगभग दो हजार यात्री प्रभावित हुए है। बताया जा रहा है अधिकारियों के आदेश के बाद सिटी बसें कस्बा मोहनलालगंज से तीन किलोमीटर पहले ही नगरीय क्षेत्र में आने वाले गोपाल खेडा तक सिटी बसे आकर वापस लौट जाती है।
यात्रियों को नगर पंचायत मोहनलालगंज की सीमा पर उतार दिया जा रहा है जिसके बाद मोहनलालगंज तक आने के लिए लोगों को दूसरे साधनों की तलाश करनी पड़ रही है। दैनिक यात्री रितेश, आशू समेत तमाम यात्रियो ने बताया कि सिटी बसो के बंद होने से जेब पर बोझ बढ गया है आटो व टैम्पो से आने जाने पर ज़्यादा किराये का भुगतान करना पड़ रहा है। नगरीय परिवहन सेवा के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि नगरी परिवहन बस सेवा के तहत संचालित सिटी बसो का संचालन नगरीय सीमा तक ही किए जाने के निर्णय के बाद कस्बा मोहनलालगंज तक सिटी बसे नहीं जा रही है।



