यूपी: सपा ने कहा मतदान के दिन सिर्फ बुर्के वाली महिलाओं का जांच मंजूर नहीं, यह निर्वाचन आयोग के खिलाफ

यूपी: सपा ने कहा मतदान के दिन सिर्फ बुर्के वाली महिलाओं का जांच मंजूर नहीं, यह निर्वाचन आयोग के खिलाफ
सपा ने साफ किया है कि चुनाव वाले दिन सिर्फ बुर्के वाली महिलाओं की जांच करना ठीक नहीं है। पार्टी ने इस संबंध में दिए गए निर्देश वापस लेने की बात कही।
सपा ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर मांग की है कि बुर्के वाली महिला मतदाताओं की पहचान आंगनवाड़ी सेविकाओं से कराने और जांच के बाद ही बुर्के वाली महिला मतदाता को मतदान करने संबंधी निर्देश वापस लिए जाएं। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में इन निर्देशों को सख्ती से लागू करने और आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भी इसे लागू करने को कहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त का नया निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के विपरीत है। इसमें बताया गया है कि मतदान के दिन मतदान अधिकारी को मतदाता की आईडी यानी मतदाता पहचान पत्र की जांच करने का अधिकार दिया गया है। इसलिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के विपरीत जा कर नया निर्देश जारी किया है। यह आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है।
इस नए नियम से देश में एक विशेष संप्रदाय के मतदाताओं को निशाना बनाया गया है, जोकि अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। ज्ञापन देने वालों में सपा के प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता डॉ. हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम शामिल रहे।



