लखनऊ में 22 जुलाई के कार्यक्रम

लखनऊ में 22 जुलाई के कार्यक्रम
नाट्य मंचन-अनादि संस्था की ओर से राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में अब बस भी करो यार नाटक का मंचन शाम 6ः30 बजे।बैठक-आवास विकास परिषद की ओर से माल एवेन्यू स्थित मुख्यालय पर बोर्ड बैठक सुबह 11ः30 बजे।पैदल मार्च-समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की ओर से कैसरबाग से डीएम कार्यालय तक सरकार की तानाशाही के खिलाफ पैदल मार्च व ज्ञापन प्रेषण सुबह 11 बजे।-भाकपा माले की ओर से स्वास्थ्य भवन चौराहे से डीएम कार्यालय तक प्रयागराज में दलित उत्पीड़न के खिलाफ पैदल मार्च व ज्ञापन दोपहर 1 बजे।संगोष्ठी-द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स की ओर से रिवर बैंक कॉलोनी स्थित सभागार में न्यूक्लियर एनर्जी फॉर पीस एंड डेवलपमेंट विषय पर संगोष्ठी शाम 4ः30 बजे।सांस्कृतिक कार्यक्रम-कामायनी संस्था की ओर से संगीत नाटक अकादमी में पार्श्वगायक मुकेश के जन्मदिन पर कल खेल में हम हों न हों शीर्षक गायकी कार्यक्रम शाम 6ः30 बजे।पौधरोपण-हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की ओर से नक्खास स्थित नवरत्न पार्क में पौधरोपण दोपहर 2ः30 बजे