लखनऊ में सत्ता के गलियारों में हलचल, ब्यूरोक्रेसी में होगी बड़ी फेरबदल, कई विभागों के मुखिया निशाने पर

लखनऊ में सत्ता के गलियारों में हलचल, ब्यूरोक्रेसी में होगी बड़ी फेरबदल, कई विभागों के मुखिया निशाने पर
लखनऊ में ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की संभावना है। कई अहम विभागों के मुखिया बदल सकते हैं। नियुक्ति विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। राजनीतिक और प्रशासनिक मुखिया के बीच तालमेल न होने पर शिकायतें आई हैं। प्रमुख सचिव रैंक के कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा।
लखनऊ: प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव हो सकते है। कई अहम विभागों के मुखिया की भूमिकाओं में परिवर्तन हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक नियुक्ति विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। जिन विभागों के मुखिया की भूमिका में बदलाव हो सकता है, उसमें खासतौर पर वे विभाग शामिल हैं, जिनके राजनीतिक मुखिया और प्रशासनिक मुखिया के बीच पटरी नहीं खा रही है। इसको लेकर राजनीतिक मुखिया कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं, ऐसे में अब बदलाव किए जा सकते हैं l
सूत्रों के मुताबिक जिन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा, उनमें प्रमुख सचिव रैंक के कई अधिकारियों के साथ-साथ विशेष सचिव और सचिव रैंक के भी कई अफसर शामिल हैं। इनमें कई के खिलाफ शिकायतें है। मसलन नोएडा में तैनात एक अपर आयुक्त रैंक के अधिकारी का तबादला किया जा सकता है। उन पर हाल ही में विभागीय अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा कई मंत्रियों ने अपने प्रमुख सचिवों रैंक के अफसरों को लेकर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की थी।
इसमें मुख्य रूप से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की कार्य पद्धति को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी विभागीय अधिकारियों की शिकायत करते हुए सीएम को पत्र लिखा था। इसके अलावा और भी कई मंत्री हैं, जो अपने विभागीय कर्मचारियों के कामकाज को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।