लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के नाम पर बनेगा रोड

लखनऊ में शुभांशु शुक्ला के नाम पर बनेगा रोड
नगर निगम ने इसके लिए 10 करोड़ का बजट किया पास
त्रिवेणी नगर में 150 मीटर की रोड शुभांशु शुक्ला के घर तक बनेगा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सम्मान में एक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क का नाम शुभांशु शुक्ला मार्ग रखा गया है, जो लखनऊ के त्रिवेणी नगर में उनके पैतृक आवास तक जाएगी. इस परियोजना के लिए लखनऊ नगर निगम ने 10 लाख रुपये का टेंडर अंतिम रूप दे दिया है.
लखनऊ नगर निगम के आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को इस परियोजना को मंजूरी दे दी. यह सड़क त्रिवेणी नगर में शुभांशु शुक्ला के घर तक 150 मीटर लंबी होगी, जिसमें सड़क के साथ-साथ नाली का निर्माण भी शामिल है. यह कदम न केवल क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करेगा, बल्कि भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) मिशन में शामिल होने वाले शुभांशु के योगदान को सम्मानित करने का भी प्रतीक है.
शुभांशु शुक्ला: भारत का गौरव
शुभांशु शुक्ला, जो भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और इसरो के गगनयात्री हैं, ने हाल ही में एक्सियॉम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की 18 दिन की यात्रा पूरी की. वे 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल लखनऊ, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. शुभांशु 17 अगस्त 2025 को अपने माता-पिता से मिलने लखनऊ आने वाले हैं, और इस सड़क का निर्माण उनके स्वागत से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.