लखनऊ में विश्वकर्मा एक्सपो का उद्घाटन, सीएम योगी बोले…जॉब सीकर नहीं, जॉब प्रोवाइडर बनेगा युवा

लखनऊ में विश्वकर्मा एक्सपो का उद्घाटन, सीएम योगी बोले…जॉब सीकर नहीं, जॉब प्रोवाइडर बनेगा युवा

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान नए ट्रेड्स और तकनीकी ट्रेनिंग के माध्यम से 12,000 कारीगरों को टूलकिट और ₹1.32 लाख करोड़ का लोन दिया गया.
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘विश्वकर्मा एक्सपो-2025’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि परंपरागत 11 कारीगर ट्रेड्स के साथ अब 12 नए ट्रेड्स को जोड़ा गया है. इन नए ट्रेड्स में मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयरिंग, प्लंबर, कंप्यूटर रिपेयरिंग, सोलर पैनल रिपेयरिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, ब्यूटी और वेलनेस सहित अन्य ट्रेड्स शामिल हैं. सीएम योगी ने कहा कि इन नए क्षेत्रों को जोड़कर युवाओं को आत्मनिर्भरता, आधुनिक तकनीक और वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा.
उत्तर प्रदेश का बदलता स्वरूपमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते साढ़े आठ साल में यूपी के कारीगरों और शिल्पकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकास का ग्रोथ इंजन बना दिया है. अब कोई मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही इसे बीमारू राज्य कह सकता है, अन्यथा पूरे देश की धारणा बदल चुकी है. यूपी अब अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश बन चुका है.
इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों के लिए बैंकों द्वारा ₹1,32,000 करोड़ का ऋण प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि कई राज्यों के वार्षिक बजट से भी अधिक है. मंच से सीएम योगी ने सीतापुर की शशि देवी को ₹2 लाख और लखनऊ की अंशु शर्मा को ₹9.5 लाख का लोन प्रदान किया.



