गाजीपुर : जखनियां क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।17/09/025को
जखनियां क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
दुकानों व प्रतिष्ठानों में हुई विशेष सजावट, पंडालों में गूंजे भक्ति गीत
जखनियां (गाजीपुर)। विकासखंड जखनियां क्षेत्र में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुई। जखनियां बाजार सहित क्षेत्र के पदुमपुर, रामसिंहपुर, रामपुर बलभद्र, भुड़कुंडा़, बुढानपुर, दुल्लहपुर, जलालाबाद समेत विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
पूजा के अवसर पर लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों व दुकानों की विशेष साफ-सफाई की और पंडाल सजाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष हवन, भजन-कीर्तन व पूजन कार्यक्रम किए। जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ रही और पूरे दिन भक्ति व उल्लास का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने संदेश दिया कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम अभियंता, शिल्पकार एवं नवाचार के प्रतीक माने जाते हैं। उनकी पूजा कर्मनिष्ठा, सृजनशीलता और परिश्रम के महत्व का बोध कराती है। लोग इस दिन “कर्म ही पूजा है” की भावना को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेते हैं।
पूरे क्षेत्र में दिनभर धार्मिक माहौल और उत्सव का रंग छाया रहा।
				
