लखनऊ में बेखौफ दंबग, रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को मारी सरेआम गोली, हालत गंभीर

लखनऊ में बेखौफ दंबग, रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को मारी सरेआम गोली, हालत गंभीर
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग स्क्वायर के रेस्टोरेंट में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अधिकारी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
लखनऊ: यूपी के लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. बीते दिनों दबंगों ने एक कारोबारी के दोनों पैरों पर THAR कार चढ़ा दी थी और कारोबारी को कुचलने की कोशिश की थी. वहीं, अब एयर फोर्स से रिटायर्ड हुए अधिकारी को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अधिकारी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी हैं l
मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के शॉपिंग स्क्वायर-2 कॉम्प्लेक्स का है। यहां 60 साल के रिटायर्ड अफसर अवधेश कुमार पाठक अपनी पत्नी के साथ एक रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. घटना शुक्रवार रात उस समय हुई जब रेस्टोरेंट में सामान्य गतिविधि चल रही थी. ग्राहक मौजूद थे और स्टाफ अपने काम में व्यस्त था. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक अंदर दाखिल हुए. शुरुआत में किसी को अंदाजा नहीं था कि वे किसी आपराधिक मंशा से आए हैं. अचानक हमलावरों ने अवधेश कुमार पाठक पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई. हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.



