लखनऊ में निजीकरण के विरोध में कर्मियों का प्रदर्शन

लखनऊ में निजीकरण के विरोध में कर्मियों का प्रदर्शन
शक्ति भवन में अभियंताओं और कर्मियों का धरना पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण किए जाने की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मियों ने देशव्यापी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के तहत लखनऊ में शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया कि वह किसी भी हालत में पूर्वांचल और दक्षिणांचल निगम का निजीकरण नहीं होने देंगे।लखनऊ में यह विरोध प्रदर्शन साझा संगठनों की संघर्ष समिति की ओर से शक्ति भवन पर सुबह 11:00 बजे से आयोजित किया गया था। धरने पर बैठे अभियंताओं और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक इंजीनियर शैलेंद्र दुबे ने कहा कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण किए जाने से प्रदेश के 47 जनपदों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी और आम जनता को महंगी बिजली खरीदनी पड़ेगी। अभियंताओं और कर्मचारियों ने कार्पोरेशन प्रबंधन पर मनमानी तरीके से एकतरफा कार्रवाई करने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की।