Breaking Newsभारत

लखनऊ में कैंपस ड्राइव: नौकरी के साथ पढ़ाई भी… मिलेगा इतना स्टाइपेंड; जानें उम्र और डॉक्यूमेंट समेत सब कुछ

लखनऊ में कैंपस ड्राइव: नौकरी के साथ पढ़ाई भी… मिलेगा इतना स्टाइपेंड; जानें उम्र और डॉक्यूमेंट समेत सब कुछ

राजधानी के राजकीय आईटीआई में कैंपस ड्राइव 19 दिसंबर को होगा। इसमें टाटा कंपनी एक हजार पदों पर भर्ती करेगी। अब विद्यार्थियों को नौकरी के साथ पढ़ाई भी चलती रहेगी। 13,500 का स्टाइपेंड मिलेगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर मौका है। टाटा मोटर्स कंपनी में उन्हें नौकरी के साथ ही पढ़ाई का भी मौका मिलेगा। राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में 19 दिसंबर को होने वाली कैंपस ड्राइव में टाटा कंपनी के लखनऊ प्लांट के लिए एक हजार पदों पर भर्ती होगी। चयनित युवाओं को कंपनी की तरफ से 13,500 महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि राजकीय व गैर राजकीय आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को टाटा कंपनी में दो साल की डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स (न्यू एज कोर्स ) से निशुल्क पढ़ाई का अवसर मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी में अनुभव के साथ महीने का स्टाइपेंड व दोपहर का निशुल्क खाना भी दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी परिसर में अपने दस्तावेज के साथ उपस्थिति होकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

आईटीआई ट्रेड और टूल्स की जानकारी होनी चाहिए
उन्होंने बताया कि चयन के समय, अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 23 साल से दो महीने कम होनी चाहिए। उम्मीदवार का किसी भी पिछली कंपनी से पीएफ नहीं कटा होना चाहिए। कैंडिडेट ने पहले किसी तरह की अप्रेंटिसशिप न किया हो। गणित की सामान्य जानकारी, आईटीआई ट्रेड और जरूरी टूल्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। नौकरी की ज़िम्मेदारी, डिपार्टमेंट के अनुसार काम करना, प्रोडक्शन और असेंबली लाइन की जिम्मेदारी, मशीन चलाना, क्वालिटी चेकिंग और बेसिक इंस्पेक्शन को सीखना जरूरी है। साक्षात्कार के समय के समय सही फार्मल कपड़े में ही आना होगा।युवक व युवतियां दोनों को मिलेगा अवसर

टाटा कंपनी के मानक के अनुसार, कैंपस ड्राइव में युवक और युवतियां शामिल हो सकती हैं। यह नियुक्ति राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत कौशल्या (कमाओ और सीखो) प्रोग्राम के लिए है। इसमें चुने गए उम्मीदवारों को दो साल का डिप्लोमा करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान 100 प्रतिशत स्टाइपेंड मिलेगा। प्रतिभागी से किसी भी स्तर पर कोई फीस नहीं ली जाएगी। 60 प्रतिशत अंक के साथ आईटीआई पास (केवल दो साल के ट्रेड) और 18 से 23 साल उम्र के अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा।

आईटीआई के इन कोर्स में प्रशिक्षण लेने वालों को अवसर
टाटा कंपनी के मानक के अनुसार, आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन, फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर जनरल, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, मैकेनिक, टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स, वायरमैन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम, मशीनिस्ट ग्राइंडर ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, फैब्रिकेशन (फिटिंग और वेल्डिंग) कोर्स से प्रशिक्षण लेने वालों को अवसर दिया जाएगा।चयन के दौरान इन दस्तावेज की होगी जरूरत

कैंपस ड्राइव में मूल प्रमाणपत्र के साथ ही दो फोटोकॉपी सेट साथ लाए। इनमें 10वीं की मार्कशीट आईटीआई प्रथम और द्वितीय वर्ष की मार्कशीट, सर्टिफिकेट के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन, वोटर आईडी व ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज का होना जरूरी है। इसके साथ ही बैंक पासबुक, कैंसल चेक, पुलिस वेरिफिकेशन, कैरेक्टर सर्टिफिकेट (ऑनलाइन रसीद स्वीकार्य है) जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button