Breaking Newsभारत

गाजीपुर : डबल इंजन की सरकार गरीबों के उत्थान को संकल्पित — लेकिन कोटेदार गरीबों को मिटाने में जुटा!

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।15/10/025को

डबल इंजन की सरकार गरीबों के उत्थान को संकल्पित — लेकिन कोटेदार गरीबों को मिटाने में जुटा!

सी.पी.एम. और खेत मजदूर यूनियन ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक, छह माह से राशन न मिलने की शिकायत

जखनिया, गाजीपुर। गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए डबल इंजन की सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, मगर जमीनी स्तर पर कुछ जिम्मेदार ही इन योजनाओं को पलीता लगाने में जुटे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जखनिया तहसील क्षेत्र के अतिगांवा गांव में सामने आया है, जहां कोटेदार द्वारा मुसहर समाज के लोगों के अंत्योदय कार्ड काटकर नॉर्मल कार्ड बना दिए गए, साथ ही पिछले छह महीनों से राशन भी नहीं दिया गया।

इस मामले को लेकर प्रभावित ग्रामीणों — गुलाब पुत्र स्वर्गीय पंचम, कैलाश पुत्र विदेशी, गुलाब बनवासी, हीरा पुत्र स्वर्गीय अलगू, मूरत बनवासी, सुखिया देवी, कलावती देवी और सुशीला देवी — ने सी.पी.एम. के मंडल सचिव सदस्य विजय बहादुर सिंह एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक वीरेंद्र गौतम के साथ मिलकर जखनिया उपजिलाधिकारी अतुल सोनकर को एक पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।

विजय बहादुर सिंह ने बताया कि “कोटेदार पिछले छह महीनों से गरीबों को राशन नहीं दे रहा है। ये मुसहर समाज के लोग ईंट भट्टों पर मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह दो वक्त की रोटी जुटाते हैं, लेकिन उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अंत्योदय कार्ड बहाल कर राशन वितरण नहीं शुरू किया गया, तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button