लखनऊ मिशन शक्ति: महिला की फरियाद सुन एक दिन की एसीपी बनीं छात्रा ने कराई कार्रवाई, सकुशल संपन्न करवाई जुमे की नमाज

लखनऊ मिशन शक्ति: महिला की फरियाद सुन एक दिन की एसीपी बनीं छात्रा ने कराई कार्रवाई, सकुशल संपन्न करवाई जुमे की नमाज
मिशन शक्ति के तहत एक दिन की एसीपी बनीं छात्रा ने महिला की फरियाद सुन कार्रवाई कराई। फिर उन्होंने जुमे की नमाज सकुशल संपन्न करवाई। थाने का भ्रमण किया और क्षेत्र में घूमकर लोगों से बातचीत भी की। आगे पढ़ें पूरी बात…
राजधानी लखनऊ में निगोहां स्टेशन रोड निवासी 11वीं की छात्रा आन्या शुक्ला के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम था। वजह यह कि मिशन शक्ति अभियान के तहत उनको एक दिन के लिए मोहनलालगंज का एसीपी बनाया गया। बतौर एसीपी उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, थाने का भ्रमण किया और क्षेत्र में घूमकर लोगों से बातचीत की।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक करने और उनके आत्मविश्वास को जगाने के मकसद से शुक्रवार को आन्या शुक्ला को एसीपी की जिम्मेदारी दी गई। सुबह छात्रा एसीपी दफ्तर पहुंची और बतौर एसीपी कामकाज शुरू किया। इस दौरान दहियर गांव निवासी रूपरानी शिकायत लेकर पहुंची।
बच्चों सहित घर से निकालने की धमकी देता है पति
उन्होंने बताया कि शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने उनके साथ मारपीट की है। उनकी शिकायत सुनते हुए एसीपी बनी छात्रा ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। इसके बाद गोबिंदपुर निवासी सुमन पति की शिकायत लेकर पहुंची। सुमन ने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता है। बच्चों सहित उन्हें घर से निकालने की धमकी देता है। आन्या की शिकायत पर छात्रा ने बीट प्रभारी सौरभ सिंह को फोन कर एक घंटे में आरोपी के कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा मेरठ निवासी रमेश चंद्र वर्मा ने गांव सिसेंडी पुलिस चौकी के मीनापुर में खरीदी गई भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। आन्या ने फौरन चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार को पीड़ित की शिकायत का फौरन समाधान करने के लिए कहा।


