लखनऊ महाराणा प्रताप प्रतिमा के बेस में लगी तलवार तोड़ी

लखनऊ महाराणा प्रताप प्रतिमा के बेस में लगी तलवार तोड़ी
लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के तलवार का ऊपरी हिस्सा टूट गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह अराजकतत्वों द्वारा किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और क्षतिग्रस्त…
लखनऊ, हुसैनगंज इलाके में महाराणा प्रताप चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के बेस में लगी तलवार का ऊपरी हिस्सा शनिवार की सुबह टूटा हुआ मिला। कुछ लोगों का कहना है कि अराजकतत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। प्रतिमा के बेस में ढाल के साथ लगी दो तलवारों में एक तलवार का नुकीला हिस्सा टूटा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात किसी ने तलवार को तोड़ा है। यह भी हो सकता है कि तलवार को चोरी करने की नीयत से ऐसा किया गया हो। लोगों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश जताया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
जांच के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त तलवार को ठीक करा दिया है। इस प्रतिमा का हाल ही में सौंदर्याकरण हुआ था। 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर महाराणा प्रताप चौराहा किया था। इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं। टूटी तलवार को ठीक करा दिया गया है।