Breaking Newsभारत

लखनऊ महापौर व नगर आयुक्त ने राधा उपवन व कान्हा उपवन गौशालाओं की व्यवस्था देखी

लखनऊ महापौर व नगर आयुक्त ने राधा उपवन व कान्हा उपवन गौशालाओं की व्यवस्था देखी

महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को जरहारा इंदिरा नगर स्थित राधा उपवन गौशाला एवं नादरगंज, सरोजनी नगर स्थित कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों गौशालाओं में 10,000 से अधिक गौवंशों के रखरखाव, चारा-पानी, चिकित्सा, सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्थाओं को देखा गया। जांच में यह पाया गया कि गौवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा एवं चूनी-चोकर की उपलब्धता है। स्वच्छ पेयजल, जल निकासी, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट निस्तारण, दवा एवं उपचार की सुविधा, ईयर टैगिंग व टीकाकरण, बीमार गौवंशों हेतु विशेष चिकित्सा व्यवस्था, शेड, तथा मानसून के अनुसार बालू व राख की व्यवस्था जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि छोटे एवं बड़े गौवंशों के लिए भोजन व्यवस्था अलग-अलग हो, तथा उन्हें आवंटित स्थान के अनुसार न्यूनतम स्थान, दवाइयां और देखरेख समयबद्ध तरीके से दी जाए। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने श्वान बंध्याकरण केंद्र तथा निर्माणाधीन एबीसी ट्रेनिंग सेंटर की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कर प्रशिक्षण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाए। इस मौके पर कान्हा उपवन विद्यालय का भी महापौर ने निरीक्षण किया। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से संवाद करते हुए महापौर ने उन्हें प्रोत्साहित किया और शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया।

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निशुल्क स्टेशनरी सामग्री की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव, पशु कल्याण अधिकारी डॉ अभिनव वर्मा सहित कई पार्षद भी मौजूद थे। मेरठ की घटना के बाद निगम के अधिकारी सजग हुए मेरठ में कान्हा गौशाला की बदहाली की खबर और वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई से नगर निगम के अधिकारी भी दहशत में है। बताया जा रहा इसी के चलते बुधवार को अधिकारियों ने नगर निगम की गौशालाओं का निरीक्षण किया। हालांकि लखनऊ में व्यवस्था दुरुस्त बताई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button