Breaking Newsभारत
लखनऊ भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों से किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों से किया मंत्रमुग्ध
लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम कैंपस में शुरू हुए चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगीत सम्मेलन में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने बृहस्पतिवार को भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन मेें श्रीलंका, नेपाल व सहित देश के अलग-अलग राज्यों से 500 से अधिक बाल गायक भी प्रतिभाग कर रहे हैं। मौके पर भातखंडे विश्वविद्यालय की कुलपति मांडवी सिंह, दिल्ली से तबला वादक नीरज कुमार, बांसुरी वादक कार्तिकेय वशिष्ट व एसोसिएट बोर्ड ऑफ द रॉयल स्कूल्स ऑफ म्यूजिक लंदन की इंडिया हेड सोनिया खान और सीएमएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय संगीत सम्मेलन भावी पीढ़ी को एकता, सहिष्णुता, प्रेम और शांति की शिक्षा देने का प्रयास है।