लखनऊ बिजली कर्मियों और सेवानिवृत्तों के घर लगने लगे मीटर

लखनऊ बिजली कर्मियों और सेवानिवृत्तों के घर लगने लगे मीटर
इंदिरानगर , गोमतीनगर के 75 बड़े अफसरों के घर मीटर स्थापित राजधानी के पुराने शहर में रहने वाले कर्मचारी और सेवानिवृत जहां घरों पर बिजली मीटर लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। जिन्होंने गत बृहस्पतिवार को मुख्य अभियंता लखनऊ सेंट्रल जोन के कार्यालय में प्रदर्शन किया था। वहीं, दूसरी तरफ गोमती नगर और इंदिरा नगर के सेवानिवृत और कार्यरत बड़े अफसर ने राजामंदी से अपने-अपने घरों और फ्लैट पर बिजली मीटर को स्थापित कराया।गोमती नगर जोन मुख्य अभियंता सुशील गर्ग के अनुसार शुक्रवार को 75 बिजली अफसर और सेवानिवृत्तों के परिसरों पर मीटर लगाए गए । यह अफसर पावर कॉरपोरेशन के द्वारा दी गई रियायती फिक्स दर पर बिजली का उपभोग कर रहे। मुख्य अभियंता ने बताया कि मीटर लगाए जाने से उनको मिलने वाली विभागीय सुविधा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सरकारी कार्य में बाधा डालने पर होगी कार्रवाईपावर कॉरपोरेशन के एक बड़े अफसर ने बताया कि जो कर्मचारी , अधिकारी और सेवानिवृत विभागीय बिजली का उपभोग कर रहे , और उनके द्वारा मीटर लगाए जाने का विरोध किया जाएगा तो उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत उन पर पुलिस में केस भी दर्ज हो सकता, और बिजली कनेक्शन काटकर सुविधा भी छीनी जा सकती है l