लखनऊ बिजली कनेक्शन नहीं दिया तो मकान निर्माण ठप

लखनऊ बिजली कनेक्शन नहीं दिया तो मकान निर्माण ठप
चिनहट खंडीय कार्यालय में भटक रहे सेवानिवृत्त पुलिस इंसपेक्टरमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। चिनहट खंड के जिम्मेदारों ने सेवानिवृत्त पुलिस इंसपेक्टर को अस्थाई बिजली कनेक्शन नहीं दिया, जिससे उनके मकान का निर्माण ठप हो गया है। दरअसल, बिजली के अभाव में सबमर्सिबल नहीं चल पा रहा है। जबकि सेवानिवृत्त पुलिस इंसपेक्टर ने इस कनेक्शन के लिए 15 दिन पहले आवेदन किया था।सेवानिवृत्त पुलिस इंसपेक्टर बद्री नरायन सिंह निवासी गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर ने बताया कि पत्नी संगीता सिंह के नाम से भवन निर्माण के लिए अस्थाई कनेक्शन का आवेदन किया था। आवेदन के बाद इलाके का लाइनमैन चार बार निरीक्षण करने आ चुका, मगर रविवार तक बिजली कनेक्शन देने जाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। रविवार को उच्च स्तर पर शिकायत की, तो इलाके के जूनियर इंजीनियर भी आए और आश्वासन दिया कि रिपोर्ट लगाकर आगे बढ़ा दिया है। जब अधिशासी अभियंता अवकाश से वापस आएंगे तो कनेक्शन शुल्क जमा हो जाएगा। हालांकि, मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने आवेदक का सोमवार को अस्थाई बिजली कराने का वादा किया है।
पीके सिंह ने संभाली कमान, आवेदकों की पीड़ा बढ़ीचिनहट खंड के अधिशासी अभियंता पीके सिंह ने जब से कमान की संभाली, तब से खासकर नए बिजली कनेक्शन मांगने वालों की पीड़ा बढ़ी है। इसकी बढ़ी वजह एक अफसर की कृपा पात्र से तैनाती होना बताया जा रहा, जिससे वह मॉनीटरिंग नहीं कर रहे है। 15 दिन के भीतर तीन आवेदकों ने बिजली कनेक्शन न दिए जाने की आवाज उठाई है।



