लखनऊ बप्पा के दरबार में दिखेगा ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य

लखनऊ बप्पा के दरबार में दिखेगा ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य
लखनऊ। राजधानी में श्री गणेश जन्मोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। अलग-अलग थीम पर शहर में पंडालों और मंच के निर्माण के साथ ही भगवान गणेश की आकर्षक मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है। कहीं ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर बप्पा का दरबार सजाया जा रहा है तो कहीं पंडाल को अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है। इसके लिए कोलकाता समेत अन्य जगहों से कलाकारों को बुलाया गया है। 27 अगस्त से गणेश उत्सव की शुरुआत होगी। कहीं पांच तो कहीं दस दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है।राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से 13वें श्री गणेश जन्मोत्सव का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक अलीगंज में नेहरू बाल वाटिका पार्क के पास गुलाब वाटिका अपार्टमेंट अलीगंज में किया जाएगा। यहां इस बार की थीम ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है। कार्यक्रम स्थल के बाहर मेले जैसा माहौल रहेगा जिसमें बच्चों के लिए कई स्टाॅल लगाए जाएंगे व झूले लगाए जाएंगे।
अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल और महामंत्री शरद तिवारी ने बताया कि इस बार बप्पा का दरबार ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर तैयार हो रहा है। संरक्षक राज कुमार सिंघल, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज मिश्रा ने बताया कि गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि पंडाल सजाने के लिए कोलकाता से एक दर्जन कारीगर 20 दिनों से बप्पा का दरबार तैयार कर रहे हैं। सड़क पर दो मुख्य द्वार भी तैयार किए जा रहे हैं। भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा। निशातगंज स्थित पेपर मिल कॉलोनी में भी गणेशोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां 27 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजन होगा। यहां लखनऊ के राजा का दरबार और पंडाल सजाया जा रहा है। आयोजनकर्ता अक्षय समिति की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ ही 51 फीट ऊंचे शिवलिंग आकार के पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
झूलेलाल घाट पर इस वर्ष 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेश उत्सव की धूम रहेगी। अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर विशालकाय पंडाल तैयार किया जा रहा है। पूरा पंडाल वाटरप्रूफ और वातानुकूलित रहेगा। पंडाल 100 फीट चौड़ा और 150 फीट लंबा रहेगा और ऊंचाई करीब 75 से 80 फीट रहेगी। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि कोलकाता से करीब 21 कारीगर एक माह से पंडाल तैयार कर रहे हैं। अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि इस बार पंडाल अक्षरधाम मंदिर की थीम पर तैयार हो रहा है। महिलाओं व पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। इस बार बच्चों के नए-नए झूले आ रहे हैं। साथ ही फास्ट फूड, आइसक्रीम, चाट व महिलाओं के शृंगार संबंधी सामग्री के स्टॉल रहेंगे। महामंत्री सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरा परिसर में मेले जैसा माहौल रहेगा। कमेटी के लोगों ने तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें संजय सिंह गांधी, योगेश अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पार्षद रंजीत सिंह, गोपाल अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।