गोरखपुर आज से फिराक चौक से बेतियाहाता की तरफ नहीं जा पाएंगे वाहन

गोरखपुर आज से फिराक चौक से बेतियाहाता की तरफ नहीं जा पाएंगे वाहन
डॉक्टर्स लेन होगा वन-वे, आज से एक सप्ताह तक चलेगा ट्रायलट्रैफिक पुलिस ने सड़क को वन-वे करते हुए लगाए साइन बोर्डगोरखपुर। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने फिराक चौक से बेतियाहाता जाने वाली सड़क को वन-वे कर दिया है। अब केवल बेतियाहाता से फिराक चौक की तरफ वाहन चालक आ सकेंगे। मंगलवार से इसे ट्रायल के तौर पर एक हफ्ते के लिए लागू किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं।योजना के अनुसार, अब वाहनों की आवाजाही केवल बेतियाहाता से फिराक चौक की ओर होगी। यदि किसी को फिराक चौक से बेतियाहाता आना है तो उसे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। इन लोगों को एडीजी आवास के सामने वाले तिराहे से होकर बेतियाहाता की ओर जाना होगा। यह व्यवस्था सुबह नौ से रात नौ बजे तक लागू रहेगी। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा कि मंगलवार से वन-वे का ट्रायल होगा। इस दौरान एंबुलेंस और मरीज लेकर आने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी। ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य कॉमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
–1078 वाहनों का हुआ चालानगोरखपुर। नगर निगम प्रवर्तन दल, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को शहर में संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान प्रवर्तन दल ने सड़क किनारे लगे ठेले-खोमचों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की। साथ ही 13 दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 75 चार पहिया और 195 दोपहिया वाहनों का चालान किया। वहीं, छह वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात यार्ड भेजा गया। इस दौरान कुल 1078 वाहनों का चालान एमवी एक्ट में किया गया। नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 42,500 रुपये शमन शुल्क वसूले गए। इस दौरान एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, टीआई मनोज राय, अजीत पांडेय आदि मौजूद रहै।