लखनऊ पुराने पॉवर ट्रांसफार्मर से चालू होगा नया बिजलीघर…नए साल में फरवरी से होगी आपूर्ति

लखनऊ पुराने पॉवर ट्रांसफार्मर से चालू होगा नया बिजलीघर…नए साल में फरवरी से होगी आपूर्ति
लखनऊ में विधान सभा मार्ग उपकेंद्र परिसर में बने नए 33/11 केवी बिजलीघर से फरवरी से बिजली आपूर्ति शुरू होगी। पुराने पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर से चालू होने वाले इस बिजलीघर से दारूलशफा सहित लालबाग क्षेत्र के करीब 5000 उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी।
वीआईपी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने के लिए विधान सभा मार्ग उपकेंद्र परिसर में बना नया 33/11 केवी बिजलीघर पुराने पावर ट्रांसफार्मर से नए साल फरवरी में चालू होगा। शायद, विभाग के पास पांच एमवीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफार्मर नहीं है। हालांकि, विभाग की सफाई है, कि पांच एमवीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर पुराना ही लगता, जो क्षमता बढ़ोतरी के बाद हटाया जाता है।
नए बिजलीघर का कंट्रोलरूम बन गया है। चबूतरे पर पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर भी विराजमान हो चुका। यह ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत होने की स्थिति में है। मगर, 11 केवी के नए तीन फीडर की लाइन बनना बाकी है। यह बिजली लाइन करीब एक किमी लंबी बिछेगी।
यह कार्य जनवरी के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बिजलीघर के तीन पैनल पुराने बिजलीघर दारूलशफा पर लगे हैं। इस पूरे बिजलीघर पर करीब 1.37 करोड़ रुपये की लागत आई है। दरअसल, विभाग को जमीन खरीदनी नहीं पड़ी, 33 केवी लाइन का स्रोत भी पास ही होने के कारण लागत बहुत कम आई है।
यही से रोशन होगा सबसे बड़ा विधायक निवास
नए बिजलीघर से सबसे बड़ा विधायक निवास दारूलशफा रोशन होगा। दरअसल, दारूलशफा बिजलीघर का कंट्रोल रूम तोड़े जाने के बाद उसे विधान सभा मार्ग उपकेंद्र परिसर शिफ्ट किया गया है। दारूलशफा विधायक निवास के तीन ब्लॉक की नए बिजलीघर से बिजली बेहतर होगी।
5000 उपभोक्ताओं की सुधरेगी बिजली
मुख्य अभियंता लखनऊ सेंट्रल रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधान सभा मार्ग उपकेंद्र परिसर में बन रहे बिजलीघर के चालू होने से करीब लालबाग सहित आसपास के इलाकों के 5000 उपभोक्ताओं की बिजली सुधरेगी। इस बिजलीघर से 11 हजार वोल्ट के तीन फीडर निकलेंगे। इसको चालू करने की पूरी कोशिश है।



