Breaking Newsभारत
लखनऊ पार्षदों के बाद अब नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

लखनऊ पार्षदों के बाद अब नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
शनिवार को ठाकुरगंज में खुले नाले में गिरने से हुई पेंटर सुरेश लोधी की मौत के मामले में नगर निगम की ओर से ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी । पुलिस की ओर से संबंधित ठेकेदार को पकड़े जाने के बाद बुधवार सुबह सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया । मौके पर पहुंची अपन अगर आयुक्त नम्रता सिंह ने उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी नहीं माने ।जानकारों ने बताया कि ठेकेदार नगर निगम में ही कार्यरत एक सफाई कर्मचारी नेता का लड़का है। उसी के पास ठाकुरगंज में नाले की सफाई का ठेका था। यह भी कहा जा रहा है सफाई कार्य की ठेकेदारी में ज्यादातर सफाई कर्मचारी नेता और उनके परिवार के लोग शामिल हैं।