लखनऊ पार्टी मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव, बधाई देने को उमड़ी समर्थकों की भीड़

लखनऊ पार्टी मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव, बधाई देने को उमड़ी समर्थकों की भीड़
सपा मुखिया लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ पहुंची। सुबह-सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख को जन्मदिन की बधाई दी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी मंगलवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। सुबह से लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
अपने जन्मदिन के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। वहां पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उन्हें बधाई देने के लिए मौजूद रहे। अखिलेश के आते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।