लखनऊ पहलगाम हमला: आप सांसद संजय सिंह बोले- सेना को कमजोर न करें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे मोदी सरकार

लखनऊ पहलगाम हमला: आप सांसद संजय सिंह बोले- सेना को कमजोर न करें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे मोदी सरकार
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कश्मीरियत के खिलाफ है वहां के लोग भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को शह दे रहा है तो उस पर भी कार्रवाई करें। हीलाहवाली न करें। सेना की संख्या कम न करें। जवान ही सुरक्षा करते हैं। सेना में एक लाख 80 हजार जवान कम किए गए हैं। कोविड में कोई भर्ती नहीं की गई है फिर भी अग्निवीर योजना लेकर आए गए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सेना को कमजोर न करे ओर सख्त कार्रवाई करे। संजय सिंह लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से वापस आ गए हैं। उन्हें सर्वदलीय बैठक करनी चाहिए और विपक्षी दलों को विश्वास में लेना चाहिए और पूरी जानकारी देनी चाहिए।
कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने का दावा किया जाता है लेकिन आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं। 2016 में सेना के 19 जवान मारे गए। नगोटा में सेना के 7 जवान मारे गए। पैमपोर में आतंकी घटना में 8 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत हुई। 2017 में जम्मू में आर्मी कैंप में हमला हुआ। छह जवान मारे गए। 2019 पुलवामा में 350 किलो आरडीएक्स से हमला किया गया। 40 जवानों की शहादत हुई। 2024 में 9 तीर्थ यात्री मारे गए। 2024 में राम वन में 7 लोग मारे गए। जम्मू में हमले में 9 लोग मारे गए।
पति की लाश के पास बैठी महिला का कॉर्टून बनाना भाजपा की मानसिकताआप नेता ने कहा कि पूरा देश शोकसंतप्त है आक्रोशित है पर भाजपा के लोग पति की लाश के पास बैठी महिला का कार्टून बनाकर वायरल कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा जाति नहीं। आतंकी धर्म के नाम पर देश तोड़ना चाहते हैं और भाजपा कार्टून बना रही है। ये भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी 18 मंडलों में शांति सभा करेगी। केंद्र की भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष को विश्वास में लेकर कड़ी कार्रवाई करें।
घटना खुफिया तंत्र की नाकामीउन्होंने कहा कि यह घटना खुफिया तंत्र की विफलता है। पाक प्रायोजित आतंकवाद का दंश भारत काफी समय से झेल रहा है। वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। सुरक्षा चूक हुई है। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए जितनी बड़ी घटना हुई है उतना ही कड़ा जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान को सूत समेत लौटाना चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि यह घटना कश्मीरियत के भी खिलाफ है। वहां के लोग भी इसे स्वीकार नहीं करेंगे।