लखनऊ पंडालों में आज से गूंजेगा गणपति बप्पा मोरया

लखनऊ पंडालों में आज से गूंजेगा गणपति बप्पा मोरया
लखनऊ। ज्ञान के देवता विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की उपासना का दस दिवसीय पर्व बुधवार से राजधानी में धूमधाम के साथ शुरू हो रहा है। गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणपति महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह भव्य पंडालों में गणपति बप्पा मोरया… का उद्घोष गूंजेगा। गणपति की भव्य व सुंदर सलोनी मूर्तियों की स्थापना पंडालों में विधि-विधान से पूजन के साथ होगी। घरों में भी गौरी पुत्र की स्थापना के साथ गणेशोत्सव का शुभारंभ होगा।कृष्णानगर स्थित आशुतोष महादेव मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष पांडेय ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश का मध्याह्न के समय जन्म हुआ था। इस दिन गणपति की स्थापना की जाती है। दस दिन तक मनाए जाने वाला गणेश उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा। प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आराधना से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं।
मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से इस माह की चतुदर्शी तिथि यानी कि 10 दिनों तक भगवान गणेश पृथ्वी पर वास करते हैं। गणेश चतुर्थी पर जगह-जगह पंडाल और घरों में गणेश को स्थापित किया जाता है। भगवान गणेश विघ्नहर्ता व बुद्धि के देवता हैं। इनका वाहन मूषक है और ऋद्धि व सिद्धि इनकी पत्नियां हैं। श्री गणेश की उपासना से ज्ञान व बुद्धि में वृद्धि संग ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल की चतुर्थी की शुरुआत, 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे से हुई और 27 अगस्त को दोपहर 03:44 बजे पर संपन्न होगी। उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर्व 27 अगस्त, बुधवार से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश स्थापना, मध्याह्न पूजा मुहूर्त सुबह 11: 05 बजे से दोपहर 01:40 बजे के बीच शुभ रहेगा। वहीं इस विशेष दिन पर इस बार चन्द्रमा चित्रा नक्षत्र कन्या राशि, शुभ योग और चंद्र मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाना चाहिए ओर मोदक का भोग लगाना चाहिए। इस दिन चंद्र का दर्शन मना है। चंद्र दर्शन करने पर कोई मिथ्या कलंक लग सकता है।
मनौतियों के राजा की मूर्ति स्थापना सुबह नौ बजेश्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से 20वां श्रीगणेश महोत्सव बुधवार से लेकर 6 सितंबर तक झूलेलाल वाटिका के निकट मनाया जाएगा। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता और अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि यहां अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बने भव्य भंडाल में गणपति की मूर्ति की स्थापना सुबह नौ बजे की जाएगी। शाम सात बजे से कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार संजय शर्मा के नेतृत्व में सांस्कृतिक आयोजन होंगे।महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर से मशहूर भजन गायक प्रवेश शर्मा 29 को बप्पा के दरबार में प्रस्तुति देंगे। 31 को खलीलाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक रोमी सरदार, 2 सितंबर को ग्वालियर के गायक मनोज शर्मा और देवघर के गायक मनोज अजीत भजनों की प्रस्तुति देंगे। यहां भक्त बप्पा के दर्शन प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक, दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक कर सकेंगे। प्रतिवर्ष की तरह गजानन के नाम चिट्ठी सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक भक्त लिख सकेंगे।लोहिया लॉन चौक में आज से 40वां गणेशोत्सवमराठी समाज की ओर से 40वें गणेशोत्सव का आयोजन बुधवार से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा। आयोजन समिति के उमेश पाटिल ने बताया कि बुधवार को दोपहर 3 बजे विधि-विधान से गजानन की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 28 को भजन संध्या, 29 को झांकी, 30 को नृत्य प्रतियोगिता, 31 को बंदा बैरागी की भजन संध्या, एक सितंबर को महाप्रसाद वितरण और दो को मूर्ति विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी।यहां भी पंडालों में विराजेंगे गजानन- अक्षय समिति की ओर से निशातगंज स्थित पेपरमिल में बने शिवलिंग के आकार के भव्य पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। समिति के आलोक आचार्या और प्रतीक सिन्हा ने बताया कि यहां 51 थाल से गजानन की आरती की जाएगी।- राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से 13वें गणेश जन्मोत्सव की शुरुआत बुधवार को अलीगंज स्थित नेहरू बाल वाटिका पार्क के पास गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में मूर्ति स्थापना के साथ होगी।- आलमबाग में वीआईपी रोड स्थित विराट नगर में 25वां गणेशोत्सव 27 अगस्त से दो सितंबर तक मनाया जाएगा। यहां कोको पिट और न्यूज पेपर से निर्मित गणपति आकर्षण का केंद्र होंगे। सुबह 11 बजे यहां मूर्ति की स्थापन होगी।- आस्कर योगा साई कृपा सेवा संस्थान की ओर से शिवाजी मार्ग हेवेट रोड पर 16वें गणेशोत्सव का शुभारंभ बुधवार को होगा जो पांच सितंबर तक चलेगा। आयोजक गणेश शंकार पवार ने बताया कि यहां आने वाले भक्तों को गणेश चालीसा की पुस्तिका प्रसाद स्वरूप भेंट की जाएगी।- श्री गणेश उत्सव मंडल अमीनाबाद की ओर से श्रीराम रोड स्थित शिव मंदिर में अमीनाबाद के राजा की थीम पर गणेशोत्सव का आयोजन होगा।- मराठी समाज की ओर से महाराष्ट्र भवन में गणेशोत्सव।- गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम में गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजन- कटरा मकबूलगंज में महाराष्ट्र समाज की ओर से आयोजन।- अपार्टमेंटों और घरों में भी श्री गणेश की मूर्तियों की स्थापना व पूजन।यहां भी होंगे आयोजन- श्री शुभ संस्कार समिति की ओर से बड़ा शिवाला रानी कटरा चौपटिया में 26वां श्री गणेश जन्मोत्सव 27 से लेकर एक सितंबर तक चलेगा। एक सितंबर को भगवान गणेश नगर भ्रमण पर निकलेंगे।- गोमतीनगर स्थित श्री गणेश उत्सव महासमिति की ओर से शिव वाटिका पार्क के सामने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में बुधवार को गणपति पूजन व आरती सुबह 10 बजे से होगी। 28 अगस्त को शाम को सात बजे से बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, झांकी और पुरस्कार वितरण होगा। 29 अगस्त को सुबह गणपति पूजन व दोपहर 12 बजे भंडारा, दोपहर तीन बजे गणपति प्रस्थान।- यहियागंज में नारायण दास गली में बिहारी जी मंदिर में मूर्ति स्थापना सुबह 11 बजे।