गाजीपुर : भुड़कुड़ा कोतवाली में कांस्टेबल राहुल देव मिश्रा का विदाई समारोह संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।17/08/025को
भुड़कुड़ा कोतवाली में कांस्टेबल राहुल देव मिश्रा का विदाई समारोह संपन्न
भुड़कुड़ा, गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय एवं प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में रविवार को कोतवाली परिसर स्थित सभागार में तैनात कांस्टेबल राहुल देव मिश्रा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। वर्ष 2020 से उड़कुड़ा कोतवाली में सेवाएं दे रहे राहुल देव मिश्रा का स्थानांतरण जीआरपी लखनऊ के लिए हुआ है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पुलिस सेवा एक प्रणालीगत कार्य है और राहुल मिश्रा जैसे कर्मठ, जनता से सीधे जुड़कर काम करने वाले कांस्टेबल की सेवाएं प्रशंसनीय रही हैं।” वहीं प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों एवं सहकर्मियों ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व फूलमालाएं भेंट कर कांस्टेबल मिश्रा को भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीपुर मदंरा, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रमोद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, सर्वानंद यति, अनीश सिंह, अशोक गुप्ता, ग्राम प्रधान पदमपुर राम राय, रामाधार गुप्ता, बंटी सिंह, विजय बहादुर सिंह, टिंकू सिंह, विनय सिंह, अजीत सिंह, काली, अभय यादव, वीरेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह, सोनू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं पुलिस विभाग की ओर से वरिष्ठ उप निरीक्षक धीरेंद्र सोनकर, उप निरीक्षक सचिन सिंह, हीरामणि सरोज, रणजीत सिंह, मोहम्मद सैफ, सुधीर राय तथा कांस्टेबल अमन, निर्मल, रवि राय, दीवान, चंदन तिवारी एवं महिला कांस्टेबलों ने भी उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश पांडेय ने किया।