Breaking Newsभारत

लखनऊ निजी गाड़ियां टैक्सी में चलाने वाले सावधान, पकड़े गए 133 वाहन… 69 सीज; जमा करना होगा जुर्माना

लखनऊ निजी गाड़ियां टैक्सी में चलाने वाले सावधान, पकड़े गए 133 वाहन… 69 सीज; जमा करना होगा जुर्माना

राजधानी टैक्सी में चलने वाली 133 निजी गाड़ियां पकड़ी गईं। इनमें 69 सीज कर दी गई हैं। बाकी को जुर्माना भरने के बाद वाहन स्वामी छुड़ा सकेंगे। आगे पढ़ें पूरा अपडेट…

राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग ने निजी कार के तौर पर पंजीकृत 133 गाड़ियां व्यावसायिक काम करती पकड़ी हैं। यह सभी गाड़ियां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 17 से 20 नवंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ी गईं। इनमें 69 को सीज कर थाने में जमा कर दिया गया। अन्य का चालान कर जुर्माना जमा कराया जा रहा है।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर एयरपोर्ट पर ऐसी निजी गाड़ियों की जांच की गई, जिनका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर 17 से 20 नवंबर तक दो शिफ्ट में तीन-तीन प्रवर्तन टीमों ने कुल 707 वाहनों की जांच की। इनमें 133 निजी वाहन व्यावसायिक रूप से संचालित पाए गए। इनका चालान करते हुए 69 वाहनों को थाने में जमा किया गया हैं।

जुर्माना व बकाया टैक्स जमा हो जाएगा

ये वाहन तभी छोड़े जाएंगे, जब इनका टैक्सी में परिवर्तन हो जाएगा। जुर्माना व बकाया टैक्स जमा हो जाएगा। अभी तक छह वाहनों को टैक्सी में बदलने के बाद पूरा शुल्क लेकर छोड़ा गया है। अभियान चलाने वाली टीम में यात्री व मालकर अधिकारी आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, एसपी देव, हरदोई जनपद के खेमानंद पांडेय, सीतापुर के आब्दीन अहमद एवं लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र प्रताप शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button